महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व आज न्यू चंडीगढ में बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर इकोसिटी वन ब्लाक बी कलोनी में कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह के समय भोले शंकर की पूजा अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तदपश्चात जागरण मंडल मुल्लांपुर की कीर्तन मंडली ने भोलेनाथ व पार्वती के भजनों का गुणगान किया। इस मौके पर दुध, बेर व केले का प्रसाद स्थानीय निवासियों और राहगीरों को वितरित किया गया।
ये भी पड़े– नगर निगम सेक्टर-14 पंचकूला (Panchkula) में किया 43 कर्मचारियों ने रक्तदान
प्रति वर्ष की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया। इस आयोजन में जसवंत ठाकुर, कुलदीप सैनी, संतोष कुमार, हेमंत चौहान, जगदीश पठानिया, नीलम ठाकुर, हितेंद्र ठाकुर, नीतिका चंदेल, गिरधारी लाल, जसबीर चहल, जसपाल इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध भी किया गया।
शिवरात्रि के दिन न्यू चंडीगढ़ के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में भी लोगों की खूब रौनक रही। इस शुभ दिन पर मुल्लांपुर, बाबे की कुटिया, खेड़ा देवी नगर व फिरोजपुर गांव के प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर में शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया तथा लोगों को खीर, दुध व कड़ी चावल का प्रसाद बांटा गया। वहीं ब्लॉक ए की वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मनसा देवी मंदिर के बाहर दूध, केला और बेर के लंगर का आयोजन किया गया। (Mahashivratri)