अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष (Astrologer) व वास्तुकार सिरसा निवासी गुरभेज सिंह ढिल्लों को ज्योतिष प्रांगण द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पंडित लेखराज, अजय भांभी व एचएस रावत ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम शर्मा ने की। इस मौके पर पंडित लेखराज ने कहा कि गुरभेज सिंह ढिल्लों ने ज्योतिष व वास्तुकार के क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है, वो प्रशंसनीय है।
ये भी पड़े– Chirayu योजना के तहत उपचार का मामला
इस मौके पर ज्योतिष डा. इंद्रजीत, बक्शी सिंह बावा, प्रीत अरोड़ा, मनवेंद्रा सिंह, जश्मीन जैज, रमेश चौधरी, मधु प्रिया व प्रथम उपस्थित रहे। बता दें कि सिरसा निवासी गुरभेज सिंह ढिल्लों इससे पूर्व भी ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो चुके हंै। जिनमें टॉप-10 ज्योति वास्तु अवार्ड-2022, लाल किताब रत्न अवार्ड, प्रांगण ऊर्जा अवार्ड, भारत गौरव अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, इंडिया एस्ट्रॉलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सम्मान पत्र, इंडियन टराट कांफ्रेंस-2022, श्री बालाजी ज्योति संस्थान नाभा सहित अनेक ख्यातिनाम पुरस्कार भी शामिल हंै। (Astrologer)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?