7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप बैनर के तले स्थानीय जाट धर्मशाला में एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम (Program) किया गया, जिसमें उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व उनके पुत्र मनीष सिंगला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। समारोह गौरव के तौर पर प्रधान अग्रवाल सभा गौरव गोयल, गोपाल कागजी ,आशीष बजाज, सुनीता सेठी, कर्मजीत ने भी विशेष रूप से संस्था को आर्थिक सहयोग दिया ।
ये भी पड़े– वन स्टेशन-वन उत्पाद स्टॉल (Stall) योजना से स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढावा : निताशा सिहाग
चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी पार्श्व गायकों के गीत गाकर उनको याद किया गया। गीतों की श्रृंखला में बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आए है ,सजा दो घर को गुलशन सा ,झनक झनक तोरी बाजे पायलिया ,जिंदगी का सफर है यह कैसा सफर, हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह आदि प्रसिद्ध गीतों को गाकर वातावरण को संगीतमय बना दिया। प्रधान मानक चंद जैन ने बखूबी मंच का संचालन किया। भावना शर्मा ,सुमन वर्मा ,स्मृति सिन्हा को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सुश्री पल्लवी व अंकिता ने नृत्य प्रस्तुत किया। सभी में अल्प आहार भी वितरित किया गया। इस मौके पर रमेश मेहता एडवोकेट ,रमेश साहुवाला, केके राही, अनुपम तुलसी, मानकचंद जैन, राजकुमार निजात, भोला नागराज ,देवराज मोयल ,कर्मजीत, विजय रामावत, मनमोहन सिंह, राजकुमार खुराना ,नरोत्तम शर्मा ललित जैन ,विकास दुहेजा, कैलाश सुखानी इत्यादि मौजूद थे। सभी मेहमानों को बैज व पटका पहनाकर सम्मानित किया। (Program)