विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की द्वितीय पुण्यतिथि विराट विश्वास (Virat Vishwas) दिवस के उपलक्ष्य पर पंचकूला सेक्टर 5 की झुग्गिओं व लेबर चौक सेक्टर 16 पर 500-600 गरीब व जरुरतमन्द लोगों को कढ़ी, चावल, आलू छोले, रोटी व हलवा वितरित किया गया।
ये भी पड़े– Vishwas Foundation ने टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट