पंचकूला 17 अप्रैल 2022। विश्वास फाउंडेशन, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व इंडियन रेडक्रॉस (Mata Mansa Devi Blood Camp) सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पंचकूला वेलफ़ेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक चला।
(Mata Mansa Devi Blood Camp) लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
ये भी पड़े –Fixed Deposit पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, यहाँ लीजिये Rate की पूरी जानकारी
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।