Wushu State – सोनीपत में 14-15 मार्च को आयोजित हरियाणा स्टेट सब जूनियर लडक़े/लड़कियों वुशू चैंपियनशिप-2023-24 में सिरसा के गांव खैरेकां निवासी आशीष डागर पुत्र कृष्ण डागर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर पर कब्जा जमाया। यहां से अब आशीष डागर 29 मार्च को नैशनल खेलने के लिए जम्मू जाएगा। आशीष अभी 7वीं कक्षा का छात्र है।
ये भी पड़े– देवकुमार शर्मा हरियाणा बीज (Haryana Seed) विकास निगम के चेयरमैन नियुक्त
आशीष के शानदार प्रदर्शन पर अभिभावकों व कोच ने आशीष को बधाई दी और नैशनल में भी शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। आशीष के पिता कृष्ण डागर के मुताबिक आशीष का शुरू से ही खेल के प्रति गहरा लगाव था। उसकी खेल के प्रति रूचि को देखते हुए ही उसे इस गेम का सिरसा में स्थित अकादमी में कोच आशीष पंवार की छत्रछाया में प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा था। अभिभावकों व कोच की मेहनत को जाया न करते हुए आशीष ने अपनी मेहनत व दृढ़ विश्वास से इतनी कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अभिभावकों ने कहा कि उन्हें बेटे की सफलता पर गर्व है और उम्मीद है कि नैशनल में भी वह इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। कोच आशीष पंवार ने कहा कि आशीष में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उसे जरूरत थी, सही दिशा व प्रशिक्षण की, जिसके बाद उसने पीछे मुडक़र नहीं देखा। उसका भविष्य स्वर्णिम है। इस मौके पर सरपंच सुमन ठाकुर, मेंबर राजेश बलजोत, सुभाष डागर व गणमान्य लोग उपस्थित थे। (Wushu State)