अजान मंडी स्थित श्री श्याम बगीची (Shyam Bagichi) धाम में फाल्गुनी एकादशी पर भव्य भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया। फतेहाबाद से आए भजन गायकों ने बाबा श्याम की भजनों के माध्यम से महिमा का गुणगान किया। श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि बाबा श्याम की फाल्गुनी एकादशी का विशेष महत्व है। फाल्गुन मास में खाटू धाम राजस्थान में विशाल लखी मेला का आयोजन होता है। जहां पर देशभर से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शनों को जाते हैं।
ये भी पड़े– Majra को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई
वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु पैदल खाटू धाम पर जाते है। उन्होंने बताया कि चार साल से लगातार श्याम बगीची से पैदल यात्री बाबा श्याम के दर्शनों को खाटू जा रहे है। इस बार भी 7 मार्च को श्याम बगीची से 45 श्रद्धालुओं को जत्था बाबा श्याम के रथ के साथ खाटू धाम पर बाबा के दर्शनों के लिए गया और 19 मार्च को दर्शन करके वापस बगीची लौटा। उन्होंने बताया कि फाल्गुनी एकादशी पर बुधवार रात को बगीची परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह बगीची धाम से बाबा श्याम की ध्वजा यात्रा निकाली गई जो शहर का भ्रमण कर वापस बगीची धाम में पहुंचकर संपन्न हुई।
रात को सवा आठ बजे बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई। उसके बाद राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। गनेरीवाला ने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम व हनुमान जी का गुणगान किया। बाद में फतेहाबद से आए भजन गायक किरण राज व दीपक राज ने बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए। (Shyam Bagichi)
उन्होंने भजन- कलियुग में बाबा तेरा जोर है, पकड़ो ना हाथ बड़ा कमजोर है, मेरा हथ पकड़ ले रे मन मेरा घबराए, आएगा-आएगा- आएगा नीले चढ़ सांवरा आएगा, होलिया में उड़े रै गुलाल श्याम तेरे मंदिर मै, होली खेले रै रघुवीरा अवध में सहित एक के बाद एक भजन प्रस्तुत किए। जिन पर श्याम प्रेमियों ने जमकर नृत्य किया। रात को जागरण के दौरान सवा नौ बजे बाबा श्याम को भोग लगाकर श्याम रसोई का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम रसोई का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान एक लक्की ड्रा निकाला गया। लक्की ड्रा निकलने वाले श्रद्धालु को चांदी की बांसुरी भेंट की गई। रात को एक बजे बाबा श्याम की आरती के साथ भजन संध्या का समापन किया गया और बाबा श्याम को प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।