आप ने शादी के बहुत सारे अलग -अलग अंदाज देखे होंगे साथ ही आप ने शादी में दूल्हे को अलग -अलग तरीके से बरात ले जाते हुए भी देखा होगा , पर आप ने किसी दूल्हे को आज तक बिना बारात और बिना घोड़ी के शायद देखा होगा| मध्यप्रदेश में रामनवमी पर हिंसा के बाद कर्फ्यू के कारण के दूल्हे को अपनी शादी में बिना बारात (Groom went alone to Marry) और बिना घोड़ी के जाने पड़ा| जिस के बाद दूल्हे राजा कि जगह -जगह चर्चा हो रही है |
दूल्हे राजा शादी करने अकेले क्यों निकल पड़े…
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसे मामला सामने आया है जिस में एक दूल्हा बिना बारात और बिना बैंड बाजे के शादी करने पंहुचा | दरअसल रामनवमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दंगे हो गए थे जिस के बाद खरगोन जिले में तनाव को देखते कर्फ्यू लगा दिया गया था| जिस कारण सभी तरह तरह के कार्यकर्मो पर पाबंदी लगा दी गई थी| रविवार को राज्य सरकार ने कर्फ्यू में 8 से 12 बजे तक कि ढील दी थी, कर्फ्यू में ढील मिलते ही संजय नगर बस्ती निवासी दूल्हा अमन अपने परिजन को लेकर शादी करने के लिए अपने गांव से बिना बारात और बिना बैंड-बाजे के निकल गया| दूल्हे (Groom went alone to Marry ) को अपने परिजनों को लेकर गांव से 2 से 3 किलोमटेर तक पैदल जाना पड़ा .इसके बाद वो 40 किलोमीटर दूर कसरावद ( दुल्हन के गांव का नाम) कार से पहुंचे. इसी हालात में वो अपनी दुल्हन को लेकर घर भी लौटेंगे, प्रशासन कि सख्ती के कारण दूल्हे का बरात और बैंड -बजा ले जाने का सपना हमेशा- हमेशा के लिए टूट गया. दूल्हे अमन को इस बात का मामल है कि उस कि शादी धूमधाम से नहीं हो पाई|
https://indianpharmacy.win/# india pharmacy mail order
https://canadianpharmacy.win/# canadapharmacyonline legit
https://canadianpharmacy.win/# canadian drug
https://indianpharmacy.win/# indian pharmacy paypal
canadian pharmacy ed medications: canadian pharmacy 365 – canadian pharmacy service
http://mexicanpharmacy.store/# mexican online pharmacies prescription drugs
http://mexicanpharmacy.store/# п»їbest mexican online pharmacies