Sirsa – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के निर्देशानुसार स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने शुक्रवार को सिरसा अनाजमंडी का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आढतियों से बातचीत भी की और उनसे सुझाव मांगे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि सरसों व गेहूं की खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि मंडियों में आने वाले किसानों को खरीद कार्य में कोई समस्या न हो। इसके अलावा मंडियों में सफाई व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था हो और निरंतर सफाई कार्य जारी रखें।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला की बड़ी मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जिनका नाम और मोबाइल नंबर मार्केट कमेटी कार्यालय व अन्य स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। (Sirsa)