राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला (Workshop) का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने विद्यालय के स्टाफ सदस्यों और बच्चों को मतदान का महत्व बताया।
ये भी पड़े– PNB ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं को बताया मतदान का महत्व
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें और 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। वोट डालने के बाद उंगली पर नीली लकीर के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी सांझा करें ताकि दूसरे को भी प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1950 व सी विजिल एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। (Workshop)