पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार हरियाणा पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक ब्लैक फिल्म (Black Film) लगी गाड़ियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिस दौरान अगर कोई ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी जिसमें 10000 तक का जुर्माना लग सकता है। आदेशों की अनुपालना में एसपी डबवाली के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस द्वारा भी ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा।विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी डबवाली ने कहा कि डबवाली पुलिस पहले से ही लगातार गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग कर रहे वाहन चालकों पर शिकंजा कस रही
ये भी पड़े– आढ़तियों ने मार्केट कमेटी (Market Committee) कार्यालय के आगे किया धरना-प्रदर्शन
अब इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है जिसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 तक विशेष अभियान चलाया गया है। इस संबंध में यातायात प्रभारी व थाना प्रबंधकों तथा चौकी प्रभारियों को आदेश दे दिए गए हैं अगर कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए मिलता है तो उसका चालान किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें उनकी अनदेखी न करें अगर कोई यातायात के नियमों कि अवहेलना करता हुआ मिलता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि आपको कोई भी पटाखा मोटरसाइकिल चालक बुलेट पटाखा बजाता या किसी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म (Black Film) लगी मिले तो आप तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दे सकते हैं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई अमल मिलाई जा सके।