सीनियर सैकेंडरी स्कूल खैरेकां में जारी जिला स्तरीय सात दिवसीय एनएसएस कैंप के चौथे दिन की शुरुआत रोजाना की भांति योग एवं प्राणायाम से की गई। रामवीर गोदारा डीपी कुंवर ने पुराने स्वयंसेवकों को योग के बारे में बताया और सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। एनएसएस के लक्ष्य गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रात: कालीन सत्र की शुरुआत की गई। आज के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने दीप प्रज्वलित करके किया। (Entrepreneurship)
ये भी पड़े– Maa Padmavati धाम में हुआ विश्व शांति हवन
आज के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित समाजसेवी बिमला सिंवर जो नमो ड्रोन महिला के नाम से विख्यात रही है। उन्होंने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त नारी सशक्तिकरण एवं उद्यमशीलता के बारे में बड़े विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से कहां से बैंक से लोन लेकर महिलाएं एवं बेरोजगार व्यक्ति सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर कुटीर उद्योग और लघु उद्योग लगा सकते हंै। जिला कोर्डिनेटर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में गुरमीत सैनी ने आपातकालीन स्थिति में दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आपातकाल के समय दी गई प्राथमिक सहायता किसी भी व्यक्ति की जान की बचा सकती है। उन्होंने कृत्रिम सांस देने की अलग-अलग विधियां भी सिखाई। सांय के सत्र में नरेश ग्रोवर ने सभी स्वयंसेवकों को 100 प्रतिशम मतदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रामवीर, कृष्ण पिलानिया, कांता, चंद्रकांता, किरण व शीतल उपस्थित रहे। (Entrepreneurship)