व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लेखाकार (Accountant) मक्खन सिंह ने मंगलवार को डीआईपीआरओ कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई।
ये भी पड़े– हिंदु नववर्ष पर स्पर्श (Sparsh) अस्पताल ने लगाया नि:शुल्क शिविर
लेखाकार मक्खन सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनवाने का कार्य किया जा रहा है यदि किसी पात्र व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो पात्र नागरिक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट व मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के द्वारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने संबंधित बीएलओ या लघु सचिवालय स्थित चुनाव कार्यालय में भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है, हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे उत्साह से मनाएं। किसी भी लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसलिए हर मतदाता आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। (Accountant)