वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भूपेश मेहता ने मंगलवार को कल 10 अप्रेल को कालांवाली में होने वाली भाजपा की रैली के लिए विभिन्न वार्डों में तथा विभिन्न गांवों में अपने पदाधिकारियों के साथ लोगों से मिलकर उन्हें रैली का न्यौता दिया।शहर के विभिन्न वार्डों में आमजन से संपर्क करते हुए भाजपा नेता भूपेश मेहता ने उन्हें बताया कि सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में कल 10 अप्रेल को कालांवाली में भाजपा की विशाल रैली होगी जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल सहित अनेक हरियाणा कैबिनेट के दिग्गज मंत्री शामिल होंगे और जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण देंगे।
ये भी पड़े– Accountant मक्खन सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों की दिलवाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ
साथ ही देश के हर वर्ग के लिए किए गए विकास को जारी रखने के लिए भाजपा (BJP) प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का भी मतदाताओं से आह्वान करेंगे। बाद में भाजपा नेता भूपेश मेहता ने रैलीस्थल पर रैली के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया और कार्यकर्ताओं को बेहतर प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ कालांवाली विस क्षेत्र की संयोजक रेणू शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गंगासागर केहरवाला, रोड़ी मंडल प्रधान हरविंद्र सिंह, रूलदू सिंह नंबरदार, तरसेम सिंह, महेंद्रपाल, लखबीर सिंह, साजेंद्र सिंह, बिंदु शर्मा व डॉ. जसपाल सिंह सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।