चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के टैगोर भवन के सेमिनार हाल में बुधवार को डा. अंबेडकर छात्र परिषद ऑफ हरियाणा द्वारा भारत रत्न तथा संविधान निर्माता डा. अंबेडकर (Dr. Ambedkar) एवं राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती समारोह एव छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन जनित कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनीतिक विज्ञान विभाग के चेयरपर्सन प्रोफेसर राजवीर सिंह दलाल, प्रोफेसर डा. सेवा सिंह बाजवा, डा. अमित संगवान आदि सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
ये भी पड़े– अव्वल विद्यार्थियों (Students) को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. राजबीर दलाल ने कहा कि आज के युग में डा. अंबेडकर का जीवन दर्शनए आदर्श तथा उनके सिद्धांत प्रासंगिक हैं, क्योंकि डा. अंबेडकर वास्तव में एक महान मानवतावादी क्रांतिकारी व युग प्रवर्तक महामानव थे, जिसके किए गए महान कार्यों तथा सामाजिक परिवर्तन को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं प्रोफेसर डा. सेवा सिंह बाजवा ने इस अवसर पर साहब काशीराम जी के जीवन के महान पल और अपने स्वयं के जीवन की शिक्षा का संघर्ष आप बीती प्रसंग से अवगत कराया। छात्रों से अपने माता-पिता के जीवन के सपनों का साकार करने तथा वास्तविक लोकतंत्र को बचाने तथा उसकी रक्षा करने के मंत्र दिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. डा. उमेद यादव ने भी बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डा. अंबेडकर के बताएं मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। वहीं इस अवसर पर डा. अंबेडकर (Dr. Ambedkar) छात्र परिषद ऑफ हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह में अवार्ड व स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक वक्ताओं ने अपने विचार महापुरूषों पर रखे और उनके जीवन तथा कार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जलपान का विशेष तौर पर प्रबंध किया गया। इस अवसर पर प्रधान रविंद्र सरोहा, महिला विंग की अध्यक्ष पूनम बाल्यान, पूजा, मीडिया प्रभारी गुलशन राजपूत, प्रिंस कंबोज, महासचिव साहिल रंगा, नगिता, प्रदेश कोषाध्यक्ष तलविंदर, श्रवण धानिया, पुरुषोत्तम मेहरा, संसार भुक्कल, अमन मुनिया, चंचल तंवर, राजेंद्र, सोनम, सन्नी धानिया आदि मौजूद थे।