शाह सतनाम (Shah Satnam) जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा व मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गई। कॉलेज के आई.क्यू.एसी. के सौजन्य से टीचिंग 2.0 विद ब्लेंडिड लर्निंग प्रैक्टिस विषय पर आयोजित कार्यशाला में अंतिम दिन मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फतेहाबाद की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.कविता बत्रा ने शिरकत की। कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ.कविता बत्रा, कॉलेज प्रशासिका डॉ.चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ.रजनी बाला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया गया।
ये भी पड़े– Education ही समाज की तस्वीर बदल सकती है : कोमल गर्ग
मंच का सफल संचालन महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश कुमार ने किया। प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने मुख्य वक्ता डॉ.कविता बत्रा का औपचारिक स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ. कविता बतरा ने टीचिंग 2.0 , ब्लेंडेड लर्निंग, हाइब्रिड लर्निंग, विभिन्न शिक्षण अधिगम मॉडल आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डॉ. कविता बत्रा ने ऑनलाइन लर्निंग पैडलेट को उपयोग करना भी सिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी के प्रयोग व कॉपीराइट किया जाता है।
इस कार्र्यशाला के दूसरे दिन भी विभिन्न महाविद्यालयों से कई प्रतिभागियों ने ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड़ से जुड़कर रिसोर्स पर्सन द्वारा सांझा की गयी जानकारी का लाभ उठाया। कार्यशाला के अंत में कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यशाला के अंत में महाविद्यालय प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ. रजनी ने मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ. कविता बत्रा का धन्यवाद किया और ऑनलाइन व आफलाइन उपस्थित हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। (Shah Satnam)