अखिल भारतीय किसान सभा 1936 (अजय भवन) की जिला सिरसा की मीटिंग बाबा बंता सिंह भवन रानियां में संपन्न हुई। आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा (BJP) को सत्ता से बाहर रखने के लिए चुनाव में किसान सभा की भूमिका के बारे में विस्तार से मन्थन किया गया। सभा के जिला सचिव प्रितपाल सिंह सिद्धू ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पिछले दस सालों के कार्यकाल में केन्द्र व राज्य सरकार ने किसानों, मजदूरों पर असहनीय अत्याचार किए हैं। किसानों के साथ दिसम्बर 2021 में किसान आन्दोलन स्थगन के समय किए लिखित वायदों से सरकार मुकर गई है। एम एस पी गारंटी कानून बनाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। बिजली संशोधन विधेयक में संशोधन करके बिजली काा निजीकरण रोका नहीं गया है।
ये भी पड़े– कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे पहुंचे शाह सतनाम (Shah Satnam) जी गर्ल्स स्कूल, छात्राओं को दिए टिप्स
लखीमपुर खीरी के किसानों व पत्रकार के कत्ल का साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टैनी को दोबारा लखीमपुर खीरी से लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है, जो किसानों के जख्मों पर नमक छिडक़ने जैसा फैसला लिया गया है। हरियाणा राज्य के संयोजक डा. सुखदेव सिंह जम्मू ने बताया कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने चन्द मित्र कॉर्पोरेट का अरबों रुपए के कर्ज माफ कर दिए हैं, परन्तु प्रतिदिन किसान मजदूर कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उनको कर्जमुक्त नहीं कर रही, जिसकी किसान संगठन मांग कर रहे हैं। सभी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्रों को पढऩे पर पता चलता है कि भाजपा के संकल्प पत्र में किसान मजदूरों की अनदेखी की गई है। आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को वोट की चोट से उसके किए किसान मजदूर विरोधी नीतियों के सजा दी जाएगी।
हरियाणा की सभी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों का डटकर विरोध किया जाएगा और भाजपा (BJP) को इस चुनाव के द्वारा केन्द्र सरकार से बाहर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी विपक्ष का प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी को पराजित करने में सक्षम होगा, उसका पूरी मजबूती से समर्थन किया जाएगा। बलराज सिंह बनी जिला उपाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा पूरे देश वासियों को धर्म जाति के नाम पर बांट कर लोगों का आपसी भाईचारा खत्म करके फूट डालकर वोट हासिल करने का कुप्रयास कर रही है और भारत के लोकतन्त्र के रक्षक संविधान की मूल भावना को तहस नहस करने का प्रण ले चुकी है। ऐसे समय में प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वो अपनी वोट का इस्तेमाल जरूर करे और देश और संविधान की रक्षा हेतु भ्रष्ट भाजपा के खिलाफ वोट देकर उसे उसके कुकर्मों की सजा देने का काम करें।