प्रधान सचिव (Secretary) विजयेंद्र कुमार ने मंगलवार को कालांवाली अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और गेहूं खरीद व उठान कार्य की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आढ़तियों एवं किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके पर उपायुक्त आर के सिंह, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, अनाज मंडी प्रधान राजेश बंसल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं का उठान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि मंडियों में जाम जैसी स्थिति न बनें। उन्होंने ट्रांसपोर्टर ठेकेदार व लेबर ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उठान कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ट्रांस्पोर्ट ठेकेदार गाड़ियां बढाकर मंडियों से गेहूं के उठान में तेजी लाएं और अतिरिक्त लेबर की भी जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में किसानों की फसल का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करें और खरीद प्रक्रिया की मोनिटरिंग निरंतर करते रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों को कहा कि वे गेहूं खरीद प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग दे ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामाना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को ज्यादा देर तक लाइन में नहीं खड़ा होना पड़े। उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए बताया कि सिरसा जिला में साढे तीन लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है तथा एक लाख 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की गई है। लेबर व ट्रांस्पोर्ट की समस्या सामने आई है, जिसके समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए जा चुकी हैं ताकि जल्द से जल्द अनाज मंडियों से गेहूं की लिफ्टिंग की जा सके। कार्यों में आनाकानी करने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (Secretary)
सिरसा का अभिमान – शत प्रतिशत मतदान नारे को सफल बनाने में योगदान दें मीडिया कर्मी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मतदान के लिए सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदान के नारा दिया गया है। सभी मीडिया कर्मी भी शत प्रतिशत मतदान के लिए अपना योगदान दें और लोगों को 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करें।