पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में मगंलवार को मतदान केंद्रों और मतदान बूथों की सुरक्षा का जायजा लिया गया। लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर डबवाली पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बलों के साथ अलग अलग थाना क्षेत्रो में फलैग मार्च भी किया जा रहा है । शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों को कानून का पालन करने का संदेश जा रहा है ।
ये भी पड़े– सिरसा की डाइटीशियन पूजा बंसल को अग्रवाल महासभा (Mahasabha) का बनाया प्रदेश संगठन मंत्री
एरिया डोमिनेशन के दौरान लोगों को निर्भीक रूप से मतदान करने की अपील की गई । साथ ही यह भी अपील की गई कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून संगत कार्य करें। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा पुलिस अधीक्षक महोदय ने डबवाली क्षेत्र के गाँव डबवाली ,शेरगढ , लोहगढ , अबूबशहर , गगाँ ,कालुआना व चौटाला क्षेत्र के कई संवेदन और अति संवेदनशील बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया को लेकर कई बिंदुओं पर स्कूलों के शिक्षक, गांवों के प्रधान और गणमान्य लोगो से वार्ता करते हुए सुझाव और जानकारी ली। कई स्कूलों में बनने वाले पोलिंग बूथों का दौरा कर वहां पेयजल, बिजली, सुरक्षा के साथ ही धूप आदि से बचाव के विषय में भी जांच पड़ताल की गई।
स्कूलों में कमरों की संख्या देखते हुए उनसे जुड़े मतदाताओं की संख्या को भी अंकित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने मतदान केंद्र तक आने वाले सभी मार्गों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस एवं अन्य वाहनों की आवाजाही को लेकर उनकी चौड़ाई भी परखी गई। मतदान केंद्र तक आने वाले मार्गों एवं आस पड़ोस में स्थित घरों का नक्शा भी तैयार किया गया। मतदान केंद्रों पर शौचालय समेत भवन के बारे में भी जानकारी की गई। डबवाली पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।