शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमेशा अग्रणी सेवा करने वाली संस्था बाबा सरसाईनाथ (Baba Sarsainath) बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा अब तक सैकड़ों बच्चों का भविष्य नि:शुल्क पुस्तक देकर उज्जवल कर चुकी है। अब संस्था ने सेहत की ओर अपना कार्यक्रम आरम्भ किया है। संजय गोयल के सहयोग से आंखों की नि:शुल्क जांच एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम आरंभ किया है। बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरदीप सैनी व सौजन्य कुमार विमलेश अपनी कार्यकारिणी सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागोकी सिरसा में पहुंचे।
ये भी पड़े– कान्हा लढा ऐलनाबाद के युवा इनेलो (INLD) शहरी अध्यक्ष नियुक्त
विद्यार्थियों से बातचीत कर व प्राथमिक जानकारी के आधार पर नि:शुल्क जांच व मुफ्त चश्मा वितरण के लिए 50 कार्ड विद्यार्थियों को वितरित किए, जिसमें विद्यार्थियों की नि:शुल्क आंखों की जांच के साथ-साथ नि:शुल्क चश्मा देने का भी प्रावधान है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को अपने वक्तव्य में अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने बताया कि शिक्षा में पढ़ाई के दो चरण माने जाते हैं, प्रथम चरण में छात्र पढऩे के लिए सीखते हैं और दूसरे चरण में सीखने के लिए पढ़ते हैं।
दोनों ही चरणों में आंखों का एक समान महत्व रहता है। प्रथम चरण में विद्यार्थी प्राथमिक कक्षाओं में वर्ण ज्ञान, शब्द ज्ञान, संख्या ज्ञान से अपने को निपुण करते हैं, ताकि आगे की कक्षाओं के विषयों को समझ के साथ पढ़ सके। आंखों को विषय में अनमोल रत्न का भी नाम दिया गया है। अत: आंखों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। उन्होंने अपने वक्तव्य में आंखों की सुरक्षा के लिए सही मुद्रा में बैठकर पढऩा-लिखना एवं मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल डीडीओ मिलख राज, मनप्रीत, मनजिंदर सिंह, अशोक कुमार, कीमती, कृष्ण, राजीव कुमार ने पूर्ण सहयोग दिया। (Baba Sarsainath)