पुलिस प्रवक्ता, कार्यालय पुलिस जिला डबवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को जिला पुलिस कार्यालय डबवाली में डबवाली पुलिस विभाग के Insp. भुषण कुमार एवं ईएसआई रामकुमार , ईएसआई (ESI) रामेशवर व ईएसआई राजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिनको पुलिस अधीक्षक डबवाली द्वारा मोबाईल, सुटकेश,लोई देकर व नोटो की माला व पगड़ी पहनाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई तथा इंस्पेक्टर भुषण कुमार की पत्नी को महिला स.उप नि. उर्मीला एवं ईएसआई रामकुमार की पत्नी को स.उप नि.सरीता, ईएसआई रामेशवर की पत्नी को सिपाही गीता व ईएसआई राजेन्द्र सिंह की पत्नी को सिपाही सुखविन्द्र कौर द्वारा एक एक गर्म शाल व एक एक गिफट देकर सम्मानित किया
ये भी पड़े– Satsang मानव निर्माण का कारखाना : स्वामी दिनेशानंद शास्त्री
सेवानिवृत्त हुए जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया इस मौका पर पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं। इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवानों के परिवार जन तथा भलाई निरीक्षक सुजीत सिंह , उप नि. प्रगट सिंह , प्रवाचक मनोहर लाल, प्रभारी लेखा शाखा उप नि. प्रकाश , सेना लिपीक स.उप नि. शिवचरण, प्रभारी शिकायत शाखा स.उप नि. प्रगट सिंह ,प्रभारी फीड बैक सैल सतपाल सिंह के अलावा सभी शाखा प्रभारी एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे। (ESI)