जिला पुलिस से सेवा निवृत हुए पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन के बहु मूल्य वर्ष पुलिस विभाग में बिताकर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है ।पुलिस की नौकरी जन सेवा का बेहतरीन माध्यम है ।उक्त विचार डीएसपी सुभाष चंद्र ने जिला पुलिस से आज सेवानिवृत्त हुए 14 पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में आयोजित भव्य विदाई (Farewell) समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चंद्र ने सेवा निर्वृत पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि जिस तरह उन्होंने पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य किया है,उसी तरह आगे के सामाजिक जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लें
ये भी पड़े– Lok Sabha चुनाव को लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला फलैग मार्च
उन्होंने कहा की पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दुर रहते है,और विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है,और अपने परिवार को कम समय दे पाते है। डीएसपी ने कहा की पुलिस कर्मी की जंहा भी ड्यूटी लगे वहां पर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवा कर सराहनीय कार्य कर पुलिस विभाग की छवि के लिए काम करना चाहिए,ताकि लंबे समय तक उक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की कार्य प्रणाली को लोग याद रखें ।
इस अवसर पर जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए इंस्पेक्टर जग महेंद्र, सुंदर पाल, सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह, जगदीश कुमार, सुभाष चंद्र, मोहनलाल ,रघुवीर सिंह, ओम प्रकाश, राजेंद्र सिंह, बलराज सिंह, पालाराम, राजेंद्र सिंह तथा सब इंस्पेक्टर भागमल को डीएसपी सुभाष चंद्र ने जिला पुलिस की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर जिला कल्याण निरीक्षक जोगेंद्र सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी व सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी मौजूद रहें । (Farewell)