गांव सिकंदरपुर स्थित नाइन-टू-वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में मंगलवार को हैड ब्वॉय व हैड गर्ल पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा तथा निदेशिका मिस नेहा शर्मा की आज्ञानुसार कक्षा चौथी से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने अपना-अपना वोट डाला। चुनाव प्रक्रिया से विद्यार्थियों ने अच्छे तथा आसान तरीके से मतदान (Vote) करना सीखा।
ये भी पड़े– गिरफ्तार किसानों (Farmers) की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन : लखविंदर सिंह औलख
चुनाव प्रक्रिया में डुप्लीकेट मतपत्र डालने से रोकने के लिए मतदान करते समय मतदाता की बाईं तर्जनी पर काली अमिट स्याही लगाई गई। यह चिह्न दर्शाता है कि मतदाता दूसरी बार मतदान न कर सके। मतदान द्वारा बच्चों ने बैलेट बॉक्स व बैलेट पेपर संबंधी जानकारी प्राप्त की। हैड बॉय और हैड गर्ल आमतौर पर स्कूल के कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे छात्रों के लिए एक रोल मॉडल के रूप में भी कार्य करते हैं और स्कूल के नेतृत्व के साथ विद्यार्थियों के विचारों को साझा करते हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अंत में प्राचार्या ने बताया कि छात्रों में लीडरशिप की भावना पैदा करने व जिम्मेवारियों को निभाने की क्ष्मता विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल में मतदान (Vote) करवाया गया। इसमें सीनियर सेक्शन के लिए हैड ब्वॉय हर्षित तथा हैड गर्ल परमीत चुने गए। इस मौके पर स्कूल के सभी विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।