Seats – हरियाणा के पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत का डंका पूरी दुनिया में बजाया है। हम आने वाले 5 साल में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं। मोदी जी ने कमल के फूल का निशान देकर अशोक तंवर को यहां से मैदान में उतारा है। मैंने तीन दिन से सिरसा में रहकर देखा है, वे भारी मतों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस संधू रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक तंवर अच्छे इंसान हैं, सिरसा के लिए वे नए नहीं हैंं। यहां के लोगों के लिए उन्होंने बहुत काम किया है।
ये भी पड़े– 4 जून का परिणाम (Result) जनता को करेगा आह्लादित: नवीन केडिया
उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 पार का जो नारा दे रही है, वह अक्षरश: पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है। रक्षा के क्षेत्र में देश ने अभूतपूर्व काम किया है। हमारा प्रयत्न है कि अशोक तंवर के साथ-साथ हम 400 पार का लक्ष्य पूरा करेंगे।
बीएस संधू ने कहा कि देश की कनेक्टिविटी बढ़ी है, सड़कों का जाल बिछा है। हथियारों के मामले में हम बहुत आगे बढ़े हैं। मैं पुलिस में रहा हूं, हमें वैपन नहीं मिलते थे लेकिन आज हम वैपन को एक्सपोर्ट कर रहे हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हरियाणा प्रदेश में पिछले 10 साल में बहुत काम हुआ है। हरियाणावासी 25 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे। विपक्ष जो बात कर रहा है, उनका काम है। उनका काम कहना है और हमारा काम करके दिखाना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश को भय दिखाना चाहता है कि चुनाव के बाद जाने क्या होगा लेकिन हम इसके लिए काम कर रहे हैं कि दस की दस सीटें जीतें। गांव-गांव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के किए कार्याें का चर्चा है। हर आदमी चाहता है कि देश सुरक्षित हाथों में रहे। हर हाथ को काम, हर सिर को छत, हर पेट को रोटी यही मोदी जी का सपना है और इसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। (Seats)