अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि मोदी और भाजपा ने देश-प्रदेश की सत्ता झूठ व जुमलों के दम पर हासिल की। बार-बार झूठ बोला और 10 साल राज कर लिया। लेकिन, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झूठ नहीं बोल सकते। वे सच बोलते हुए जनता का साथ मांग रहे हैं। उन्हें कुछ लोगों ने झूठ बोल कर मोदी-भाजपा की तरह सत्ता हासिल करने की सलाह दी, लेकिन झूठ बोलने से साफ इंकार कर दिया। वे गुरुवार को अपने प्रचार अभियान के तहत रानिया विधानसभा क्षेत्र में गांवों व शहरी इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।
ये भी पड़े– INLD प्रत्याशी संदीप लोट के समर्थन में पदाधिकारियों ने मांगे वोट
इलाके के भंबूर, मंगाला, नानकपुर, चकराईयां, मौजदीन, गिदड़ावाली, ओटू, अभोली, सुल्तानपुरिया, धोतड़, मंगालिया, नानुआना, महमदपुरिया, बालासर, भड़ोलांवाली, नकोड़ा, संतनगर, जगजीत नगर, दमदमा, धर्मपुरा, करीवाला, बनी, सैनपाल आदि गांवों में लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने गांवों के साथ ही रानिया शहर में बार एसोसिएशन, बाजीगर मेला ग्राउंड, भगत सिंह चौक आदि स्थानों पर भी विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल-खरगे ने देश में दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर जनता के बीच पहुंच कर उनके दुख-दर्द को समझा। इस सभी को ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया, जिसमें 5 न्याय व 25 गारंटी देश की जनता को दी गई हैं। 10 साल के कुशासन से तंग आ चुकी देश-प्रदेश की जनता को कांग्रेस के न्याय पत्र से पूरी आस है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपाइयों के भाषणों पर मत जाइये, जमीनी हकीकत देखिये । (Kumari Selja)
इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह, विनीत कंबोज, संदीप नलवा, डॉ वीके चौधरी, जसवंत कासवान, दलीप गोहरावली, आम आदमी पार्टी से हैप्पी कंबोज, विशाल वर्मा, एडवोकेट गुरदेव विर्क, जिला परिषद सदस्य रवि कंबोज, मलकीत सिंह खासा आदि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे। कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने भावनात्मक होते हुए कहा कि आप लोगों ने ही मेरी राजनीति की नींव रखी। आज जो भी हूं, आपके और आपके परिवार के कारण हूं। इस मान-सम्मान के लिए भगवान का धन्यवाद करती हूं। हमेशा यह बात ध्यान में रहती है कि आप में से किसी का भी सिर नीचा नहीं होने दूं।