BVP – हाल ही में यूपीएससी उत्त्तीर्ण करने वाली कोमल गर्ग के निवास स्थान पर शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा, प्रांतीय सह महिला प्रमुख सविता बंसल, पूर्व प्रांतीय सह महिला प्रमुख अर्चना शर्मा, पूर्व प्रांतीय संयोजक अशोक गुप्ता, सचिव सतपाल जोत, कोषाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी ने परिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में उनकी यूपीएससी परीक्षा में 221वां रैंक प्राप्त कर सिरसा ही नहीं, अपितु समस्त मातृ शक्ति का सम्मान बढ़ाने पर सिरसा गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
ये भी पड़े– झूठ नहीं बोल सकते राहुल-खरगे : कुमारी सैलजा (Kumari Selja)
इस अवसर पर हुई भेंट के दौरान कोमल गर्ग ने बताया कि भविष्य में जो भी दायित्व उन्हें मिलेगा, उसके साथ-साथ वे समाज कल्याण हेतु नारी सशक्तिकरण एवं गरीबी उन्मूलन का विशेष ध्यान रखेंगी। अपने नाम के यथार्थ कोमल हृदयी, मृदुभाषी धरातल से जुड़ी कोमल गर्ग ने कहा कि वे गरीबी की टीस को समझती हैं और किसी भी गरीब एवं मजलूम को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगी। परिषद परिवार के सदस्यों ने उनकी मेहनत व लग्न की सराहना की तथा उन्हें एक शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी दादी प्रकाश देवी, पिता संजय गर्ग, माता चंचल गर्ग, ताऊ अजय गर्ग, ताई कान्ता गर्ग, सुमन गर्ग, बहन डोली एवं सारिका तथा भाई नितिन गर्ग सहित परिषद परिवार के सदस्य उपस्थित थे। (BVP)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?