सिरसा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने अक्षय तृतीय पर भगवान परशुराम (Lord Parshuram) जयंती के अवसर पर सिरसा के भगवान परशुराम चौक पर पहुंचकर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने सभी को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी।
ये भी पड़े– दस वर्षों में तरक्की के पथ पर आगे बढ़ा देश (Country) : अवंतिका माकन तंवर
उन्होंने कहा कि सिरसा साधु संतों और महापुरुषों की धरा हैं और यहां अनेक संतों का जन्म हुआ। डा. तंवर ने कहा कि भगवान परशुराम कलयुग में मौजूद आठ चिरंजीवी में से एक हैं जो आज भी धरती पर मौजूद हैं। भगवान परशुराम भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार माने जाते हैं। भगवान परशुराम शौर्य, शूरवीरता और साहस के प्रतीक हैं। उनकी प्रेरणादायक जीवन शैली एवं शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरणा देती है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डा. तंवर ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में हुआ था, ऐसे में वैशाख तृतीया तिथि और प्रदोष काल में भगवान परशुराम (Lord Parshuram) का जन्मोत्सव मनाया जाता है। अक्षय तृतीया का पर्व हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है। यह तिथि एक अबूझ मुहूर्त है, जिसमें किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त का विचार कर किया जा सकता है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अनेक लोग मौजूद थे।