Guwahati – आज हमारा देश बहुत-बहुत बड़े खिलाड़ियों को जन्म दे रहा है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे खेलों में भी हमारे देश के खिलाड़ी मेडल ला रहे हैं। खिलाड़ियों से ही हमारा देश का गौरव बढ़ता है। खिलाड़ी हमारे देश की धरोहर हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं “महावीर विनोद राणा” जिन्होंने एक नहीं 3-3 विश्व स्तर पर भारत को गोल्ड मेडल दिए हैं। थाईलैंड जैसे खिलाड़ियों को हराकर विश्व चैंपियन भी बने हैं।
ये भी पड़े– प्राइम टेबल टेनिस (Table Tennis) सीज़न 2 के चैंपियन का खिताब स्पिनएक्सट्रीम के नाम
12 मई से लेकर 17 मई तक गुवाहाटी (Guwahati) में होने वाले मास्टर्स साउथ गेम्स के लिए महावीर विनोद राणा 100 मीटर और 200 मीटर में ट्रायल देंगे। महावीर विनोद राणा ने एक बार नहीं कई बार साबित किया है कि अगर कुछ कर गुजरने की दिल में ख्वाहिश हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। असंभव को संभव बनाने के लिए अगर कोई ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। जिन्होंने एकलव्य की तरह मेहनत करके विश्व कीर्तिमान तक स्थापित किया है। हमें इंतजार है कि महावीर विनोद राणा मेडल जीतकर राज्य का नहीं पूरे देश का नाम रोशन करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?