ITI – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चोपटा में सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद की ओर से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ऐलनाबाद सुभाष फुटेला के तत्वावधान में आयोजित इस मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप मास्टर ट्रेनर सुरेश शर्मा, राकेश कुमार, नरेश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।
ये भी पड़े– माता सुशीला देवी (Sushila Devi) फिजियोथेरेपी केंद्र शुरू
लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हम सभी को अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए अपनी मत रूपी आहूति डालनी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विद्यार्थी स्वयं, अपने अभिभावकों व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वर्ग अनुदेशक रामकुमार, अमरदीप, मनमोहन, विनोद कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। (ITI)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?