BVP – सेवा ही परमो धर्म: के अपने आदर्श ध्येय वाक्य को मूर्त रूप देते हुए भारत विकास परिषद, शाखा सिरसा द्वारा 23 जून 2024 को विशाल मल्टीस्पैशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुपरस्पैशलिटी चिकित्सा जांच शिविर की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक अति आवश्यक बैठक जैन स्कूल नोहरिया बाजार में संपन्न हुई।
ये भी पड़े– संतोष बैनीवाल ने नवनिर्वाचित सांसद सैलजा (Selja) का किया जोरदार अभिनंदन
सचिव सतपाल जोत ने बताया कि इस शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से हृदय रोग विशेषज्ञ डा. आर के जायसवाल, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. धर्मेंद्र अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गगनदीप गुप्ता, रीड की हड्डी, दिमाग न्यूरोस्पाइन के स्पेशलिस्ट डा. हरमनदीप सिंह बराड़,पैरों एवं टखनों के विशेषज्ञ डा. चंदन नारंग 23 जून रविवार प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नोहरिया बाजार स्थित जैन कन्या विद्यालय में मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान करेंगे। इस कैंप में शुगर, बी पी, बी एम डी तथा अन्य आवश्यक टेस्ट भी संस्था की तरफ से नि:शुल्क करवाए जाएंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने आमजन से अनुरोध किया कि इस सुअवसर का लाभ उठाएं और अपने आसपास नजदीक रिश्तेदारों को भी इस विशाल चिकित्सा जांच कैंप की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्ति परिषद द्वारा प्रदत्त इस चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज, जिला समन्वयक अशोक गुप्ता, प्रांतीय सह महिला प्रमुख सविता बंसल, शाखा के उपाध्यक्ष सेवा मक्खन लाल गोयल, उपाध्यक्ष संस्कार बृजेश मिश्रा, सह सचिव भगवान दास बंसल, सहकोषाध्यक्ष रघुवीर सिंगल एवं प्रकल्प प्रमुख दीपक गोयल, सेठ सागरमल सुराना, ट्रस्ट के ट्रस्टी डागा एवं लेखाकार बलराज गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। (BVP)