प्रदेश सरकार की जिला व मंडल स्तर पर चलाई गई समाधान शिविर की पहल आमजन को राहत देने का काम रही है। समाधान शिविर (Samadhan Camp) में लोगों की समस्याओं का निदान हो रहा है। उपायुक्त आर.सिंह प्रभावी रूप से समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को एक-एक कर बड़े ही ध्यान से सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं। बुधवार को समाधान शिविर के दसवें दिन 112 शिकायत उपायुक्त आर.के सिंह के समक्ष पहुंची। इन शिकायतों में से कुछेक का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, शेष के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश कर रिपोर्ट देने को कहा गया।
ये भी पड़े– Yoga स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान, दैनिक जीवन में शामिल किया जाना जरूरी : आर.के. सिंह
समाधान शिविर में न केवल मोके पर समाधान हो रहा है बल्कि जिन समस्याओं का बाद में समाधान हो जाता है, उसकी सुनिश्चित के लिए संबंधित प्रार्थी से फोन कर समाधान की जानकारी ली जाती है। इसके लिए बाकायदा उपायुक्त पहले ही सभी को अपनी समस्या एप्लिकेशन पर अपना फोन नंबर अवश्य अंकित करने की हिदायत देते रहते हैं। गांव पंजुआना निवासी मंगत राम समाधान शिविर में फैमली आईडी में इनकम अधिक होने की समस्या को लेकर पहुंचा। उनका कहना था कि उनकी अधिक इनकम शो होने की वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी आ रही थी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त ने मौके पर एडीसी को समाधान के निर्देश दिए। मौके पर ही फैमली आईडी में उसकी इनकम को सही कर दिया गया। समस्या का समाधान होने पर मंगत राम खुश नजर आए और सरकार के समाधान शिविर की पहल की सराहना की। जिला में समाधान शिविर के दसवें दिन 112 शिकायतें विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष रखी गई। (Samadhan Camp)
इनमें से कुछेक का मौके पर ही निदान कर दिया गया शेष पर अधिकारियों को समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा। बुधवार को सबसे अधिक 32 शिकायतें फैमली आईडी से सम्बंधित रही। इसके अन्य शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित थी। उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसी के अनुरूप समाधान शिविर में आ रही समस्याओं को एक एक कर सुना जा रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है।