भाजपा भू जल संरक्षण प्रकोष्ठ के तत्वावधान व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र खट्टर के आह्वान पर सिरसा शाखा द्वारा आरकेपी नेहरू पार्क वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल (Water) के मह्त्व, भूजल संरक्षण और जल बचत के उपायों पर गोष्ठी आयोजित की गई। भूजल संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे स्वास्थ्य, सफाई, फसलों के उत्पादन और वनस्पति के विकास के लिए बहुत जरूरी है।
ये भी पड़े– लायन विनोद बजाज बने लायंस क्लब सिरसा (Sirsa) स्टार के प्रधान
जल की कमी हमारे जीवन के आधार को खतरे में डाल सकता है। हमें जल के संरक्षण, जल संपादन की व्यवस्था, और जल संबंधी जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि हम स्वस्थ जीवन जी सकें। सुमन मित्तल ने ब्रश, शेव करते या बर्तन धोते समय नल को चलता हुआ नहीं छोड़ने, पाइप चलाकर फर्श या वाहन नहीं धोने, पानी की टंकी पर अलार्म घंटी लगाने, बारिश के जल का संग्रहण करने के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए धन से ज्यादा जरूरी जल बचाना है क्योंकि जल ही हमारा जीवन है। विद्यालय निदेशक अजय अग्रवाल ने भी बच्चों से जल बचत का संदेश दिया। इस अवसर पर भूजल संरक्षण के जिला अध्यक्ष डा. नरेश धमीजा, विद्यालय निदेशक संजीव सिंगल, नरेश गोयल, प्रधानाचार्या पूनम मेहता, मीनू अरोड़ा, अजय अग्रवाल तथा अन्य अध्यापक व भी बच्चे उपस्थित रहे। (Water)