लोकसभा (Lok Sabha) चुनावों में सत्त्तासीन सरकार जहां हाफ हो गई, वहीं आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी तरह साफ हो जाएगी। जिस प्रकार से लोगों ने लोकसभा चुनावों में सरकार को आईना दिखाने का काम किया है, ठीक उसी प्रकार विधानसभा में भी जनता इस सरकार को सत्त्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उक्त बातें यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला के सुपुत्र कर्ण चावला ने गांव नहराना में गोविंद सहारण के निवास पर लोकसभा चुनावों में सहयोग के लिए आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
ये भी पड़े– Bhagwat Purana श्रवण से सभी कष्टों से मिलती है मुक्ति : सुमनांजली जोशी
कर्ण चावला ने ग्रामीणों का लोकसभा चुनावों में सहयोग के लिए आभार जताया। वहीं ग्रामीणों ने भी यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बनने पर कर्ण चावला को बुक्के देकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कर्ण चावला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा, रोजगार, व्यापारी, किसान, मजदूर ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा, जो सरकार की तानाशाही नीतियों के चलते सडक़ों पर न आया हो। सरकार अपने चंद पूंजीपति लोगों को खुश करने के लिए देश के सभी सरकारी विभागों को बेच रही है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चावला ने कहा कि लोकसभा चुनावों में 400 पार का नारा देकर लोगों को बरगलाने वाले सत्त्ताधारियों को जनता ने उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया है। इन लोगों की शातिर चालों को देश की जागरूक जनता समझ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता इन्हें लोकसभा (Lok Sabha) चुनावों की तरह सबक सिखाने का काम करेगी। चावला ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनावों में भी अपना सहयोग कांग्रेस पार्टी को दें, ताकि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके। इस मौके पर उनके साथ युवा व ग्रामीण उपस्थित थे।