महिला कांग्रेस (Congress) की सिरसा जिला ऑब्जर्वर संगीता गर्ग सिरसा पहुंची और स्थानीय कांग्रेस भवन में महिला कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई। यहां पहुंचने पर जिलाध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज सहित महिला कांग्रेस की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला ऑब्जर्वर संगीता गर्ग ने कहा कि ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा के निर्देशानुसार वे सिरसा पहुंची है, बूथ स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर संगठन को मज़बूत किया जायेगा तथा विधानसभा चुनावों में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा हुई है।
ये भी पड़े– जिला पुलिस (Police) ने बीते जून माह के दौरान करीब 16 लाख रुपए की चोरी शुदा सम्पति बरामद की
कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को झूंझना दिया लेकिन चुनाव लड़ने का अधिकार वर्ष 2029 में मिलेगा। ऐसे में प्रयास होने चाहिए कि महिलाओं को आज चुनाव लड़ने का अधिकार मिले। नारी न्याय के जरिए हर राज्य व हर जिले में जाकर महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला परिवार व समाज की पहली कड़ी होती है, तो वे राजनीति की भी कड़ी होनी चाहिए। महिलाएं एकजुट होकर जिस राजनीतिक दल के साथ लगती है, तो वे दल सत्ता तक पहुंचता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बीजेपी सरकार की दस साल की अवधि में बेतहाशा बढ़ती महंगाई, शतक पार पेट्रोल डीज़ल के दाम, उच्चतम स्तर पर बेरोज़गारी बढी है । संगीता गर्ग ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला और जन विरोधी सरकार है। राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कहा जाता था कि राजस्थान में महिला अपराध हो रहे है लेकिन अब वहां बीजेपी सरकार है, तो क्या अपराध कम हुए जबकि ना केवल महिला अपितु बाल दुष्कर्म की घटनायें निरन्तर बढ रही है । बीजेपी के लिये महिला सुरक्षा का मुद्दा अब गौण हो गया है । (Congress)
आर्ब्जवर संगीता गर्ग ने सीधे तौर पर कहा कि महिलाओं की विधानसभा चुनाव में भूमिका पर लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस सदैव महिला हितैषी रही है और वे महिलाओं को साथ लेकर आगे बढेगी। इस बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष कर्मजीत कौर, सुमित्रा यादव, चांदनी शर्मा, अनुराधा, पुनीता रानी, कुलवंत कौर, सुरिंद्र कौर, जीवी रानी, फूली देवी, सरला ढिल्लो, कृष्णा फौगाट, राजरानी जिंदल, सुमित्रा भाटिया, कमलेश संधू, अंगुरी देवी वर्मा, मीना, ज्योति मेहता, कांता बाई, वीरपाल कौर सहित अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।