लायंस क्लब (Lions Club) सिरसा उमंग की सर्वसदस्यीय चुनावी बैठक डबवाली रोड स्थित निजी होटल में संपन्न हुई, जिसमें 15 सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में सेवा वर्ष 2024-25 के लिए कार्यकारिणी का विस्तृत गठन कर कार्यभार सौंपा गया। वरिष्ठ सदस्य एवं मेंबरशिप चेयरमैन लायन नीरज मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का शुभारंभ ईश वंदना से किया गया। निवर्तमान वित्त सचिव राकेश कटारिया ने गतवर्ष की वित रिपोर्ट की जानकारी सदन में रखी। रीजन चेयरमैन रवि अरोड़ा ने क्लब के सदस्यों को लायन वाद की जानकारी दी तथा लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट 321।
ये भी पड़े– हंैड-टू-हंैड फाइटिंग स्पोट्र्स चैंपियनशिप में सिरसा (Sirsa) की टीम रही प्रथम
3 की गवर्नर लायन सुधा कामरा की नीतियों पर पूर्ण आस्था दिखते हुए रीजन की प्रत्येक क्लब को निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करने का आह्वान किया। रीजन सेक्रेटरी सतपाल जोत ने डिस्ट्रिक्ट द्वारा तय किए गए पांच पायलट प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी सांझा की तथा क्लब सदस्यों को मुख्य रूप से इन पांच बिंदुओं पर सेवाकार्य करने की अपील की। तदोपरांत पिछली कार्यकारिणी का विलय कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लायन रोहित चावला को वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष चुना गया, जिन्हें रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने अध्यक्षीय पिन पहनाकर सम्मानित किया तथा पदभार सौंपा। लायन सतपाल जोत को सेक्रेटरी का कार्य भार सौंपा गया, जिन्हें पूर्व अध्यक्ष लायन अंकित अरोड़ा ने लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया। सर्वसम्मिति से लायन राकेश कटारिया को कोषाध्यक्ष के पद पर शोभायमान किया गया तथा इन्हें लायन नीरज मेहता ने लायंस पिन लगा कर सम्मानित किया। इसी के साथ कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लायन विजय ढींगरा व लायन विनोद सोनी को उपाध्यक्ष लायन राकेश कटारिया को सह सचिव लायन जगदीश कक्कड़ को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। (Lions Club)
बैठक में डिस्ट्रिक्ट द्वारा तय पांच प्रकल्पों के संयोजक भी नियुक्त किए गए। लायन रीषभ भारद्वाज को सेव द नेचर, पूर्वाध्यक्ष लायन अंकित अरोड़ा को फूड फॉर लाइफ, लायन डा. आर के वर्मा को विमेन एंपावरमेंट, लायन गगनदीप सिंह चावला को फिटनेस फॉर ऑल तथा पूर्वाध्यक्ष लायन प्रदीप मक्कड़ को बिल्ड द फ्यूचर का संयोजक नियुक्त किया गया। सभी नव नियुक्त सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बीमा निगम में कार्यरत हितेश टाक लायंस क्लब सिरसा उमंग के नए सदस्य बने, जिन्हें लायन रोहित चावला ने लायंस पिन लगा कर शामिल किया तथा सभी सदस्यों ने स्वागत किया। अंत में सहसचिव लायन राकेश मेहता ने बैठक में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।




