भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रतापनगर में प्रवास के दौरान ग्रामीणों से कुशलक्षेम जाना और उपस्थितजनो को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की नायबसिंह सैनी सरकार (Government) बिना भेदभाव से समान रूप प्रदेशभर में विकास कार्य करवा रही है।
ये भी पड़े– Congress पार्टी के सभी अभियानों को मिला जनता का अपार जनसमर्थन : संतोष बैनीवाल
भाजपा सरकार अंत्योदय अभियान के तहत हर पात्र व्यक्तियों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, ऐसी योजनाएं बनाकर जरुरतमंदों का सहयोग कर कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी सभी वर्गों के कल्याण के लिए बिना किसी भेदभाव के दिन रात काम कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे सब के लिए चौबीसों घण्टे खुले कर दिए है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2392.56 लाख रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी दी है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या हो तो वह सुबह 9 से 11 बजे तक उपायुक्त कार्यालय सिरसा या अपनी तहसील के कार्यालय में जाकर नायब सरकार (Government) द्वारा चलाये जा रहे समाधान शिविरों में अपनी शिकायत कर सकते हैं। इस शिविर में आपकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव प्रताप सोलंकी, मंडल महामंत्री राजीव वधवा एवं सरपंच प्रतिनिधि स. जितेंद्र सिंह, गोविन्द टांटिया, गुरुदेव सिंह, लादुराम एवं कई वरिष्ठजन भी मौजूद थे।