अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार रात को भव्य भजन (Bhajan) संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि बुधवार को एकादशी पर सुबह पटेल बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा श्याम मंदिर से चलकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्री श्याम बगीची धाम पहुंचकर संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि रात को सवा आठ बजे राजेंद्र कुमार मित्तल ने सपरिवार पूजा अर्चना में भाग लिया।
ये भी पड़े– अश्वनी बंसल बने शहरी कार्यकारिणी के महासचिव (General Secretary)
मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री ने पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न करवाई। इसके बाद राजेंद्र कुमार मित्तल ने बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की। बाबा श्याम की आरती की गई। सदैव की भांति राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। उन्होंने बालाजी, बाबा श्याम के अनेक भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद भजन गायक अनिल शर्मा ने बाबा श्याम के भजनों की प्रज्ञतुति दी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान राजेंद्र कुमार मित्तल ने बगीची परिसर में परिवार के साथ केक काटकर अपने जुड़वा पोते चिराग व दिवेन का जन्मदिन मनाया। पवन गर्ग ने बताया कि राजेंद्र कुमार मित्तल द्वारा जागरण में भंडारे व कीर्तन की सेवा दी गई। उन्होंने बताया कि सेवादार त्रिवेणी कश्यप द्वारा पूरी शुद्धता से बाबा के भंडारे का भोग तैयार किया गया। बाद में फतेहाबाद से आई ख्वाहिश कपूर ने भजन (Bhajan) – आएगा-आएगा-आएगा नीले चढ़ सांवरा आएगा, चरणों मे रख बाबा सेवर कहलाउंगा, मेार झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे मेरे श्याम घर आएंगे, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
तू है मेरा इक सांवरा मैं हूं तेरा इक बावरा, कब ताला खोलेगा बाबा तू किस्मत म्हारी का, गोरे का न काले का मैं लाडला खाटू वाले का सहित अनेक भजन प्रस्ततु किए। रात को सवा नौ बजे बाबा के भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। रात को श्याम बाबा की आरती के बाद बाबा श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।