वर्तमान सरकार ने रोजगार के नाम पर कर्मचारियों के साथ-साथ युवा वर्ग के साथ भद्दा मजाक किया है। सत्त्तासीन सरकार ने नियमित रोजगार का लॉलीपॉप लंबे समय से कर्मचारियों को दिया हुआ है, लेकिन धरातल पर काम शून्य है। कांग्रेस (Congress) सरकार के सत्त्ता में आने पर सभी को कच्ची नहीं, पक्की नौकरी दी जाएगी। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने लघु सचिवालय में एनएचएम कर्मचारियों के धरने को समर्थन देते हुए कही।
ये भी पड़े– Haryana उदय कार्यक्रम के तहत गांव बणी में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक किया गया
चावला ने कहा कि मौजूदा सरकार ने कर्मचारी से लेकर मजदूर, किसान, व्यापारी सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा, जिसे सडक़ पर आने को मजबूर नहीं किया हो। अपने हकों के लिए सभी वर्ग संघर्ष कर रहे हंै, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। चावला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने खुले मंच से हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने की बजाय हजारों कर्मचारियों को नौकरियों से हटाकर उन्हें बेरोजगारी की लाइन में खड़ा होने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यही नहीं जिस वर्ग ने अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करनी चाही तो लाठियों के जोर पर उनकी आवाज को दबाने का काम किया। चावला ने बांगलादेश में पैदा हुए हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा न हो कि कहीं वही हालात हमारे देश में भी पैदा न हो जाए। उन्होंने कहा कि जागरूक जनता सरकार के झूठ को भली भांति समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनावों की तर्ज पर सबक सिखाने को तैयार बैठी है। (Congress)