सामाजिक व आध्यात्मिक कार्य में अग्रणी शिव शक्ति योग मिशन शाखा सिरसा (Sirsa) ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर एक में सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चों को जूते वितरित किए स्कूल के इंचार्ज एकता गोदारा ने आए हुए शिव शक्ति योग मिशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया मिशन के सदस्य सुमन मित्तल ने मंच संचालन किया और अध्यक्ष सुशील गोयल ने बताया शिव शक्ति योग मिशन समय-समय पर आध्यात्मिक और सामाजिक कार्य करती रहती है
ये भी पड़े– Cow – गौशालाओं को 24 लाख के चैक वितरित
और जरूरतमंद बच्चों को जर्सी, जूते, स्टेशनरी का समान समय-समय पर देती रहती है। मिशन के सदस्य विश्व बंधु गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण अनाज बचाओ व नशा मुक्ति के बारे में बताया। बच्चों ने भी सुंदर-सुंदर भजन व गीत सुनाए। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील गोयल, संरक्षक निर्मल कंदोई, उजाला राम, अमित बंसल, सुमन मित्तल, विश्व बंधु गुप्ता सहित स्टाफ के सदस्य एकता गोदारा, किरण बाला, सुनीता और शैली उपस्थित थे। (Sirsa)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?