Birthday – आधुनिकता की चकाचौंध व एक-दूसरे की देखा-देखी में लोग इंसानियत को भूलते जा रहे हंै। घर में कोई भी खुशी का अवसर हो, अनाप-शनाप खर्च करते हंै, जिसका कोई औचित्य नहीं होता। वहीं कुछ लोग समाज में ऐसे भी हंै, जो इंसानियत की राह पर चलते हुए लीक से हटकर काम करते हुए समाज को आईना दिखाने का काम करते हंै। उन्हीं में से एक है भारतीय प्रजापति हिरोज आग्रेनाइजेशन की अध्यक्ष सुमन वर्मा, जो समाजसेवा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी हैं।
ये भी पड़े– शिव शक्ति योग मिशन शाखा सिरसा (Sirsa) ने वितरित किए जूते
गरीब बेटियों के कन्यादान की बात हो, शिक्षा की बात हो, धर्म-कर्म की बात हो, हर क्षेत्र में वे अग्रणी रहकर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही हंै। यही नहीं अध्यक्ष सुमन वर्मा ने अपना जन्मदिन जन्मदिन झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ उन्हें खाद्य पदार्थ व गर्म कपड़े बांटकर मनाया। सुमन वर्मा ने कहा कि झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाले लोगों के पास संसाधनों की कमी होती है, जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि अभी सर्दी का मौसम चल रहा है। ऐसे में ये लोग खाने का तो कहीं न कहीं से प्रबंध कर लेंगे, लेकिन सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। वर्मा ने कहा कि अपने घर में जब भी कोई खुशी का अवसर होता है, वे इन लोगों की सेवा करने से कभी नहीं चूकती है, क्योंकि इनकी सेवा से मेरे मन को असीम शांति मिलती है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने घरों में खुशी के अवसरों पर बेतहाशा खर्च की बजाय इस प्रकार के लोगों की सहायता जरूर करें। (Birthday)