Vishwas Foundation- पंचकूला 13 जनवरी 2025: लोहड़ी के पावन पर्व पर हारे का सहारा संस्था ने अपना हैड आफिस गाँव जयसिंहपूरा में प्राइमेरी स्कूल के सामने सेक्टर 27 पंचकूला में खोला। जिसका उद्घाटन विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व संस्था के अनुयायी, चीफ मिनिस्टर ऑफिस हरियाणा, स्पोर्ट्स सेक्टर काउंसिल, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट की एडवाईजर पंखुड़ी गुप्ता एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के ट्रेनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टॉक ने संयुक्त से मिलकर किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस महान कार्य में गुरू कृपा एनजीओ के प्रधान तलवीन्द्र सिंह व उप प्रधान साहिल सैणी उपस्थित रहे। इस ओपनिंग के शुभ अवसर पर गरीब व जरूरतमंदों को 50 कंबल भी बांटे गए।हारे का सहारा संस्था के प्रधान मुकेश शर्मा व उप प्रधान रीटा वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था के उद्देश्य है अस्पतालों में ऐड्मिट मरीजों को ब्लड व प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना, रोड़ एक्सीडेंट होने पर या किसी आपातकालीन स्थिति में पुलिस के सहयोग से मदद करना है।
संस्था का मकसद यही है की आपातकाल स्थिति में किसी की जान न चली जाए। इसके साथ साथ संस्था द्वारा समय समय पर पंचकूला में जरूरतमंदों के लिये लंगर भी लगाए जाते हैं। प्रकृति को बचाने के लिये पेड़ पौधे लगाए व बांटे जाते है। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी के लिये चाय पकोडे और कढ़ी चावल का लंगर भी लगाया गया (Vishwas Foundation)
ये भी पड़े–आप ही हैं अपने मददगार – अतुल मलिकराम (Writer and Political Strategist)