सिरसा। श्री कृष्णा मानव कल्याण समिति सिरसा (Sirsa) द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा जेजे कॉलोनी में एक विशाल नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजेंद्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा लगाए गए इस शुल्क मेडिकल कैंप में 500 मरीजों की जांच हुई प्रधान राजेंद्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि संस्था पिछले 45 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में लगी हुई है और आज का यह कार्यक्रम इस कड़ी का ही रूप है। संस्था के संस्थापक स्वर्गीय भगवान दास बजाज ने जिन उद्देश्यों को लेकर इस संस्था रूपी जो पौधा लगाया था, उनकी मेहनत वह लगन से आज यह एक वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है और संस्था का प्रत्येक सदस्य उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए तन-मन-धन से सेवा के कार्यों में लगा हुआ है। (Sirsa)
ये भी पड़े – बेटियों की सुरक्षा तभी, जब बेटों को भी संस्कारित करें: डा. दीप्ति धर्माणी हर क्षण, हर Diwas महिला को समर्पित है. डा. धर्मदेव विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतर्राज्यीय कवयित्री सम्मेलन आयोजित
आज के नि:शुल्क मेडिकल कैंप में डा. तनुज मेहता एम डी राजपाल बैनीवाल एमएस ऑर्थो डा. आदिश जैन एमडी चाइल्ड स्पैशलिस्ट, डा. आशीष गुप्ता एमसीएच यूरोलॉजी, डा. स्वाति गर्ग एम एस स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. राजेश गोदारा डीपीटी ने इस नि:शुल्क मैडिकल कैंप में आए हुए मरीजों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। इस नि:शुल्क मैडिकल कैंप में एसपीएस हॉस्पिटल के निपुण डॉक्टरों द्वारा रोगियों की जांच की गई और संस्था की ओर से सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गई व फ्री शुगर जांच की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता ने की। (Sirsa)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने संस्था के सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि शहर की इस गरीब बस्ती में इस तरह के नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन कर यह संस्था सही अर्थों में समाज सेवा के नए आयाम स्थापित कर रही है। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संस्था के उप प्रधान रणजीत सिंह टक्कर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर मेहता, वीरेंद्र अरोड़ा, मयंक भाटिया, विनोद बंसल, सिमरत सिंह, अमित सोढ़ी, राजीव बजाज, दविंदर मेहता, संजीव बजाज, मदनलाल मेहता, नरेश बजाज, सुनील मेहता, मुंशी राम मेहता, मनीष मेहता, सुमन बाला, अनुराधा, गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी एसपीएस हॉस्पिटल के स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था की कोषाध्यक्ष विनीत अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। (Sirsa)