सिरसा:31 मार्च: राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. हरजिन्द्र सिंह की अध्यक्षता तथा एनएसएस (NSS) प्रभारी डाॅ जीत राम के संयोजन में “ यूथ ऑफ माई भारत “ थीम के साथ एन एस एस इकाईयों के एक दिवसीय शिविर का आगाज लक्ष्य गीत व ओम के उच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रभारी डाॅ जीत राम ने विकसित भारत युवा भारत पर अपने विचार सांझा करते हुए युवाओं में चरित्र निर्माण नैतिक अंखण्डता और आत्मविश्वास की मजबूत भावना के महत्व पर जोर दिया। (NSS)
ये भी पड़े – “डॉ. Akhilesh पटेल ने ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की मांग की!”
डा. राम कुमार ने सेवा का भाव व्यक्ति का नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान करता है पर अपने विचार सांझा किए। एनएसएस स्वयं सेवकों के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में सफ़ाई अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभाई। इसके बाद कॉलेज प्रांगण में लगे पेड़- पौधों को पानी भी दिया गया। इस अवसर पर 6 यूनिट के अधिकारी डा. राम कुमार , डा. इंद्रा जांखड़, प्रो. रमेश सोनी के नेतृत्व में सभी एनएसएस (NSS) स्वयंसेवकों ने पूर्ण निष्ठा, सश्रम एवं मनोयोग से सभी गतिविधियों में भागीदारी की। (NSS)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?