Ajab Prem Ki Gajab Kahani : आपने अक्सर देखा होगा कि पैसा सिर्फ जरूरतें पूरी करने के लिए काम नहीं आता है। कई बार पैसे संदेश पहुंचाने के काम भी आते है, इन दिनों सोशल मीडिया पर नोट पर लिखा एक ऐसा ही संदेश खूब जमकर वायरल हो रहा है। आप ने नोट पर तो ज़रूर पढ़ा होगा ‘ सोनम गुप्ता बेवफा है’ उस के बाद आप ने ‘राशि बेवफा है’ भी ज़रूर सुना या नोट पर ज़रूर पढ़ा होगा। सोशल मीडिया पर वायरल नोट में एक प्रेमिका अपने प्रेमी को अपनी शादी के बारे में बताती नज़र आ रही है , जिस के बाद से सोशल मीडिया पर यह नोट ओर संदेश खूब सुर्खियां में आ गए है।
10 रुपए के नोट पर लिखा प्रेमिका का संदेश…जाने
वायरल नोट 10 रुपए का है, जिस में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को संदेश देने के लिए उस पर लिखते हुए उस को शादी से पहले भगाने की बात कही है. वायरल 10 रुपए के नोट पर प्रेमिका ने लिखा ‘ विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगा के ले जाना आई लव यू .. तुम्हारी कुसुम !!’ जिस के बाद सोशल मीडिया पर इस नोट कि तस्वीर आग की तरह फैल रही है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
प्रेमिका ने क्यों कहीं भगाने की बात….
वायरल नोट (Ajab Prem Ki Gajab Kahani) में जिस तरह प्रेमिका (कुसुम) ने लिखा है की उस का प्रेमी ( विशाल ) उस को भगा कर ले जाएं । उस से पता चलता है कि विशाल और कुसुम एक दूसरे से प्यार करते है पर कुछ वज़ह से दोनों शादी या बात नहीं हो पा रही है । कुसुम की शादी 26 अप्रैल को तय हो गई जिस से वह बिल्कुल खुश नहीं है, इसलिए कुसुम ने नोट पर संदेश लिख विशाल को उस को वह से भगाने की बात की है।
Read this –भारत में आज क्यों ? बिक रही होती ‘डार्क एंड लवली’ क्रीम !!