Today’s Horoscope 12 July 2025 | Aaj ka Rashifal 12 जुलाई 2025
12 जुलाई 2025 श्रावण कृष्ण द्वितीया शनिवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 श्रावण कृष्ण द्वितीया शनिवार, ईस्वी 12 जुलाई 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल प्रातः 08 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 42 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक।
द्वितीया तिथि प्रातः 01 बजकर 48 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
उत्तराषाढ़ नक्षत्र प्रातः 06 बजकर 37 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।
विशकुंभ योग रात्रि 19 बजकर 31 मिनट तक उपरांत प्रीति योग रहेगा।
तैतिल करण मध्याह्न 14 बजकर 02 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
01 जुलाई से 31 जुलाई तक के व्रत एवं त्यौहार
14 जुलाई- गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
15 जुलाई- मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई- कामिका एकादशी, श्रावण सोमवार
22 जुलाई- कामिका एकादशी, मंगला गौरी व्रत
23 जुलाई- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
24 जुलाई- हरियाली अमावस्या
26 जुलाई- सिंजारा दोज
27 जुलाई- स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज
28 जुलाई- विनायकी चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
29 जुलाई- नागपंचमी, मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि अवतार
31 जुलाई- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
ये भी पड़े –शिवजी का रुद्राभिषेक मनोकामना पूर्ण करने वाला: पंडित नीरज भारद्वाज
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 58 मिनट तक
चर 12 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 10 मिनट तक।
लाभ 14 बजकर 10 मिनट से 15 बजकर 54 मिनट तक
अमृत 15 बजकर 54 मिनट से 17 बजकर 37 मिनट तक।
आज चंद्रबल मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा
मेष- परिवार में आनंद बना रहेगा। सपरिवार मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं। सबको साथ लेकर आगे बढ़ने वाले अधिक लाभ में रहेंगे। दिन उत्तम फलकारक। भूमि-भवन के मामले बनेंगे।
वृष- लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव रखें और श्रम से उसे हासिल करें। भाग्य का सहयोग पूर्ववत बना रहेगा। सतर्कता और संतुलन के साथ आगे बढ़ते रहें। दिन सामान्य शुभ। उधार से बचें।
मिथुन- जीतता वही है जो हर हाल उत्साह और हौंसला बनाए रखता है। बाधाओं का डटकर मुकाबला करें। शिक्षा प्रेम संतान और आर्थिक क्षेत्र में बेहतर बने रहेंगे। दिन शुभकर।
कर्क- घर परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा। बड़ों का सानिध्य सुख देखा। भावुकतावश या जोश में कार्य करने से बचें। दिन शुभ। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी। सबके मान सम्मान का ख्याल रखें।
सिंह- सामाजिक गतिविधयों में बढ़चढ़कर भाग लेंगे। संबंध प्रगाढ़ होंगे। शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा। बंधुजनों में प्रीति बढ़ेगी। दिन शुभकारक। आलस्य से बचें। नौकरीपेशा अच्छा करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
कन्या- साज संवार और सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे। मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि लेंगे। वाणी व्यवहार मधुर रहेगा। दिन श्रेष्ठ फलकारक। अपनों के साथ हर्ष आनंद से समय बीतेगा।
तुला- सभी क्षेत्रों में शुभता का संचार रहेगा। सक्रियता और दक्षता से करीबी प्रभावित रहेंगे। लोकप्रियता और पूछपरख बढ़त पर रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। दिन उत्तम। त्याग और सन्मान पर जोर दें।
वृश्चिक- संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। दान इत्यादि में रुचि रहेगी। खर्च पर अंकुश रखने की जरुरत है। दिखावा करने वालों से दूरी रखें। विपक्ष के प्रति कठोर रह सकते हैं। दिन सामान्य शुभकारक।
धनु- आर्थिक उन्नति के अवसर बढ़ेंगे। विभिन्न स्रोतों से आय संभव होगी। प्रदर्शन और पेशेवरता पर जोर देंगे। परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे। दिन लाभकर। घर बाहर में सामंजस्य बनाकर चलें।
मकर- सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा। सभी का साथ मनोबल बढ़ाएगा। घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा। जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर सभी का भरोसा जीतेंगे। दिन उत्तम फलकारक।
Today’s Horoscope 12 July 2025 | Aaj ka Rashifal 12 जुलाई 2025
कुंभ- भ्रमण एवं मनोरंजन में रुचि लेंगे। भाग्य की प्रबलता मनोबल बढ़ाएगी। बहिर्मुखता को बल मिलेगा। संपर्क का लाभ उठा सकेंगे। दिन श्रेष्ठ फलकारक। निसंकोच आगे बढ़ें।
मीन- लाभ के अवसर पूर्ववत बने रहेंगे। रूटीन बेहतर बनाए रखें। अपनों का साथ आत्मविश्वास बढ़ायेगा। कहने से ज्यादा कर दिखाने की नीति अपनाएं। दिन सामान्य फलकारक।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in