सिरसा, ।(सतीश बंसल) आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा के प्रांगण में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यशाला एवं विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन, नारा लेखन, एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नरेश कुमार ग्रोवर (प्रवक्ता अंग्रेजी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी) ने विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा: “जनसंख्या का संतुलित नियंत्रण न केवल एक सामाजिक आवश्यकता है, बल्कि यह एक विकसित राष्ट्र की बुनियाद भी है। हमें मिलकर यह प्रयास करना होगा कि हम जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाएँ।
ये भी पड़े –शिवजी का रुद्राभिषेक मनोकामना पूर्ण करने वाला: पंडित नीरज भारद्वाज
“कार्यक्रम के संचालन में डॉ. अवतार सिंह एवं गौरव सहित अन्य सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई।विद्यालय के इंचार्ज प्रकाश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा:”जनसंख्या वृद्धि यदि संतुलित न हो तो यह राष्ट्र की प्रगति में बाधक बनती है। हम सभी का दायित्व है कि हम स्वयं भी जागरूक हों और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।”कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से:मनीष मेहता, विनीत बजाज, प्रिंस छाबड़ा, भारत भूषण, रोहित, संदीप मेहरा, देशराज, दलजीत सिंह, रोहतास कुमार, प्रदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, रितु, रचना मेहता, सरोज रानी, सुनील खुराना, सिकंदर सिंह, एवं शादी स्टाफ सदस्य शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे देश की उन्नति में बाधक बन रही जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु जन-जागरूकता फैलाएँगे, स्वयं जागरूक बनेंगे और देश के सुनहरे भविष्य के निर्माण में भागीदार बनेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?