Today’s Horoscope 16 July 2025 | Aaj ka Rashifal 16 July 2025
16 जुलाई 2025 श्रावण कृष्ण षष्ठी बुधवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 श्रावण कृष्ण षष्ठी बुधवार, ईस्वी 16 जुलाई 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 10 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं।
षष्ठी तिथि रात्रि 21 बजकर 04 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 47 मिनट तक उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।
शोभन योग मध्याह्न 11 बजकर 56 मिनट तक उपरांत अतिगन्ड योग रहेगा।
गर करण प्रातः 09 बजकर 55 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।
01 जुलाई से 31 जुलाई तक के व्रत एवं त्यौहार
Today’s Horoscope 16 July 2025 | Aaj ka Rashifal 16 July 2025
15 जुलाई- मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई- कामिका एकादशी, श्रावण सोमवार
22 जुलाई- कामिका एकादशी, मंगला गौरी व्रत
23 जुलाई- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
24 जुलाई- हरियाली अमावस्या
26 जुलाई- सिंजारा दोज
27 जुलाई- स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज
28 जुलाई- विनायकी चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
29 जुलाई- नागपंचमी, मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि अवतार
31 जुलाई- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 05 बजकर 33 मिनट से 07 बजकर 16 मिनट तक
अमृत 07 बजकर 16 मिनट से 09 बजकर 00 मिनट तक।
शुभ 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक
चर 15 बजकर 53 मिनट से 17 बजकर 37 मिनट तक।
आज चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि पर रात्रि 23 बजकर 59 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा कुंभ राशि पर रात्रि 23 बजकर 59 मिनट तक उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा
मेष: आज व्यापार में वृद्धि के योग हैं. ब्याज, कमीशन में से मिलने वाले पैसे आपके भंडार में वृद्धि करेंगे. स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें. खान-पान में संयम बरतें।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 15 July 2025 | Aaj ka Rashifal 15 July 2025
वृषभ: आज प्रेमियों के लिए बेहतर दिन है. विजातीय आकर्षण रहेगा. विद्यार्थियों को मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. मित्रों से किसी प्रकार का विवाद न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
मिथुन: आज धार्मिक स्थल की यात्रा होगी और भाग्योदय के प्रसंग भी बनेंगे. व्यापार में नई परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं. बड़ा निवेश करने से बचें, पैसों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंता न करें।
कर्क: आज उच्च अधिकारियों को आपके कार्य से प्रसन्नता हो सकती है और वे आपको प्रोत्साहित कर सकते हैं. घर पर भी माहौल खुशनुमा रहेगा. आज किसी व्यक्ति की जमानत न लें।
सिंह: आज प्रेमीजन एक दूसरे का सानिध्य पा सकेंगे. आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. दूसरों पर बहुत अधिक निर्भरता नुकसानदेह साबित हो सकती है. निजी मामलों में आज दखल न दें।
कन्या: तन एवं मन से आप प्रफुल्लता का अनुभव करेंगे. परिवार का माहौल सुख-शांति से भरा रहेगा. आज शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर बिना सोच-विचार के कोई कदम न उठाएं।
तुला: आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा, परंतु दोपहर के बाद घर में आनंद और शांति का वातावरण बन जाएगा. आज किसी उल्टे-सीधे कामों का हिस्सा न बनें।
वृश्चिक: कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताएंगे. बुजुर्गों की सलाह के बिना कोई पारिवारिक निर्णय न लें. छोटों पर हावी होने की कोशिश न करें।
धनु: आज धार्मिक यात्रा या दैवीय-दर्शन का लाभ मिल सकता है. विविध क्षेत्रों में लाभ की संभावना है. भागीदारी के कार्य में उग्रता से बचें. सोच-विचारकर ही कदम आगे बढ़ाएं।
मकर: आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है. व्यवसाय करने वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आज किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ: आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. दिनभर मनोरंजक प्रवृत्ति में आप व्यस्त रहेंगे. किसी बड़े निवेश विशेषकर जमीन जायदाद पर जल्दबाजी में फैसला न लें।
मीन: आज गृह संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति में कठिनाई आएगी. पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं. अकेलेपन से बचने के लिए गलत साथ का सहारा न लें.।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish