सिरसा।(सतीश बंसल)। विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा हुडा सेक्टर-20 स्थित श्री राम पार्क में संरक्षक देवेंद्र मिगलानी, अध्यक्ष बलदेव दावड़ा व सभी ट्रस्टीगण के संयुक्त प्रयास व श्री राम पार्क के सम्मानित ट्रस्टीगण सदस्यों के सहयोग से एक पेड़-एक जिंदगी, चलो पौधा लगाएं-पर्यावरण बचाएं कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे हम सांसारिक वस्तुओं को धारण करने में गर्व महसूस करते हैं, वैसे ही हमें पौधों के लिए भी गर्व होना चाहिए। प्रकृति के साथ सामंजस्य बना कर रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिति से बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे इस धरती की शान है, आओ अब हम सब मिलकर पेड़ लगाने का अभियान चला कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
संरक्षक देवेंद्र मिगलानी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हमारे बच्चों का अधिकार है और हमारा दायित्व है कि हमें बंजर होती जमीन को बचाना है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। महासचिव सतपाल चावला ने आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रकृति का जो कर्ज है, वो तो चुका दो यारो, जीते जी दो पेड़ लगा दो यारो। उन्होंने श्री राम पार्क के सभी ट्रस्टीगण का पौधारोपण में सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।
ये भी पड़े-“कुशा कपिला की नई उड़ान: ‘व्यर्थ’ में दिखेगा एक नया अंदाज़!”
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजोयक राजेश खट्टर, कोषाध्यक्ष अमीर चंद सरदाना, रतन दुरेजा, निदेशक हरिचंद मेहता, सुभाष गावड़ी, प्रमोद नागपाल, वरिंदर नागपाल, दर्शन मेहता, राजेश बागला, अजय भारद्वाज, सुरेश मेहता, मनजिंदर सिंह, श्री राम पार्क ट्रस्टी सतनाम कम्बोज, अजीत जैन, इंदरजीत सेठी, खेम चंद गोयल, विनोद जग्गा, कपिल गनेरीवाला, राम चंद चावला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।