सिरसा। ।(सतीश बंसल)। लायंस क्लब सिरसा आनन्द द्वारा लाइनेस्टिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत में एक कदम और बढ़ाते हुए क्लब फाउंडर लायन संदीप गोगिया, जोन चेयरमैन लायन मुकेश वर्मा और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजीव मेहता के निर्देशन में प्रधान लायन राकेश ब्यूटी, सचिव लायन डा. राजपाल मोंगा, कोषाध्यक्ष सुनील मेहता के नेतृत्व में एकल क्लब आनन्द ने सर्वे भवन्तु सुखिन के नारे को बुलंद करते हुए प्रधान लायन राकेश ब्यूटी तथा लायन सुनील मेहता ने अपने-अपने पिता की पुण्य तिथि पर पंचमुखी गौशाला में गौधन के लिए स्वामणि तथा हरा चारा वितरण का सेवा प्रकल्प लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर गौशाला सेवा समिति की तरफ से विनोद उपाध्याय ने कहा कि आमजन फिजूलखर्ची की बजाय इस प्रकार के सेवा कार्य कर अपने परिजनों को श्रद्धांजलि दें, ताकि गौवंश की सेवा हो सके। इस मौके पर सतीश, हरीश तथा सेवादार बहनें उपस्थित रहीं।
ये भी पड़े-समाधान शिविरों में आई 26 शिकायतें