सिरसा। (सतीश बंसल)राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए जिला स्तरीय बैडमिंटन ट्रायल द सिरसा स्कूल में आयोजित किए गए। बैडमिंटन कोच दीपेश ठक्कर ने बताया कि इस ट्रायल प्रतियोगिता में करीब 100 बच्चों ने प्रतिभागिता की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लडक़े व लड़कियों के अलग-अलग आयु वर्गों में 4-4 खिलाडिय़ों का चयन किया जाना था।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इसमें द सिरसा स्कूल के चार बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। जिनमें अंडर-13 सिंगल व डबल्स में कार्तिक सोनी, अंडर-15 में अनमोल कुकणा, अंडर-17 में विशेष मेहता व अंडर-19 में सक्षम चुघ शामिल रहे।
ये भी पड़े-12वीं फेल’ से ‘अजेय’ तक: अनंत जोशी निभाएँगे योगी आदित्यनाथ का दमदार किरदार
स्कूल की निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने चयनित चारों बच्चों को बधाई व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि द सिरसा स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सभी खेलों की विशेषज्ञ कोचिज द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। इस मौके पर पीजीटी टीचर हरपाल सिंह व कोर्डिनेटर निशा रंगाड़ा भी उपस्थित थे।